भोपाल । बड़ा तालाब में क्रूज का मजा दोबारा जल्द मिलेगा. इसकी मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार महज कुछ ही दिनों में इस क्रूज पर सवार होकर लहरों का मजा उठाया जा सकेगा. 22-23 अगस्त को जबर्दस्त बरसात के साथ ही आए तूफान में क्रूज डूब गया था और इससे बुरी तरह डेमेज हो गया था. उस दिन डेमेट हुए क्रूज की मरम्मत का काम चल रहा है जोकि अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि क्रूज की मरम्मत हो चुकी है अब सिर्फ रंग.रोगन का काम ही बाकी है। कुछ दिनों में तालाब की लहरों पर फिर से क्रूज तैरता दिखाई देगा। तूफान में इसके साथ ही एमपी टूरिज्म की अन्य बोट भी डेमेज हुई थीं. इन टूटी बोटों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
बच्चों के मनोरंजन के लिए शहर में एक और कवायद
इधर बच्चों के मनोरंजन के लिए शहर में एक और कवायद चल रही है। राजधानी में जल्द ही एक वॉटर पार्क बन सकता है। एस्सल वल्र्ड के इंकार के बाद भोपाल में वॉटर पार्क के लिए दूसरी कंपनी ने जमीन मांगी है. अन्य कंपनी ने राजधानी में एम्यूजमेंट पार्क के लिए रूचि दिखाई है. इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार से जमीन के लिए बाकायदा आवेदन भी दे दिया गया है। सरकारी अधिकारी इस आवेदन पर विचार कर रहे हैं। कंपनी ने इसके लिए फंदा ब्लॉक में 50 एकड़ जमीन ही मांगी है और इसके लिए विधिवत आवेदन दे दिया है। इस पर अधिकारी विचार करने में लगे हैं।