इंदौर : नकली न्यायाधीश बनकर ठगी करने वाला शातिर आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़ा गया। आरोपी ने स्वयं को देवास कोर्ट में जज बताकर कोर्ट केस खत्म करने के नाम पर फरियादी से 2 लाख 90 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी की थी।
ये था पूरा मामला।
क्राइम ब्रांच में फरियादी ने शिकायत की थी कि आरोपी राजीव कुमार लोहाटी ने स्वयं को जज बताकर 02 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए हैं। मामले की जांच फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा कराई गई। जॉच में पाया गया कि आरोपी (1).राजीव कुमार लोहाटी पिता कन्हयालाल निवासी सुदामा नगर अन्नपूर्णा रोड, इंदौर ने फरियादी से संपर्क कर स्वयं को देवास कोर्ट का जज बताते हुए फरियादी को झूठे विश्वास में लिया। उसने फरियादी से कहा कि देवास कोर्ट में कोई केस हो तो उसे मैं खत्म करवा दूंगा। आरोपी ने अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगवाने के साथ न्यायाधीश भी लिखवा रखा था। फरियादी ने उसपर भरोसा कर अपने परिचित, जिनका केस देवास कोर्ट में चल रहा था, उसे खत्म करने के लिए आरोपी को 2 लाख 90 हजार रूपए दे दिए। बाद में जब फरियादी को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने दिए हुए रूपए आरोपी से वापस मांगे। क्राइम ब्रांच इंदौर की जांच पर आरोपी राजीव कुमार लोहाटी के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर में अपराध धारा 409,420, 419 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।