भोपाल । चालू शैक्षिणिक सत्र से प्रदेश के सरकारी एवं निजी स्कूलों में पांचवीं-आठवीं की परीक्षा बोर्ड पद्धति से होगी। मप्र में तेरह साल बाद पुन: पुरानी व्यवस्था स्कूल शिक्षा विभाग लागू करने जा रहा है। सरकारी स्कूलों में पिछले वर्ष से ही यह व्यवस्था लागू की जा चुकी है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की है। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। अक्टूबर से इस परीक्षा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बीते सत्र में सरकारी स्कूलों के करीब 14 लाख 29 हजार विद्यार्थी पांचवी व आठवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं मौजूदा सत्र से निजी स्कूलों के एक लाख विद्यार्थी भी बोर्ड पद्धति से ली जाने वाली पांचवी व आठवीं की परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें, कि पिछले साल बोर्ड पैटर्न पर सरकारी स्कूलों में पांचवीं का परीक्षा परिणाम 90.01 प्रतिशत व आठवीं का 82.35 प्रतिशत रहा था। इसमें जिलों की रैकिंग में भोपाल जिला शिक्षा-10 से बाहर था। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। प्रदेश में पांचवीं-आठवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा 2007-08 में बंद कर दी गई थी। नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) लागू होने के बाद पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा बंद कर वार्षिक मूल्यांकन शुरू कर दिया था। आरटीई के तहत किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा सकता था। इससे मूल्यांकन में स्कूलों में सभी विद्यार्थियों को पास किया जाने लगा। इससे कमजोर छात्र भी पास होने लगे। केंद्र की अनुमति मिलने के बाद मप्र शासन ने 2019 में आरटीई में संशोधन किया। इसके तहत पांचवीं-आठवीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा होगी। साथ ही फेल होने वाले विद्यार्थियों को आगे की कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। वर्ष 2019-20 में पांचवीं-आठवीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन कोरोना के चलते बाद सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया। यह परीक्षा सरकारी स्कूलों में 2021-22 से लागू की गई थी। इस सत्र से मप्र बोर्ड के निजी स्कूलों में भी लागू होगी। इस बारे में राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस का कहना है कि इस बार 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा निजी व सरकारी दोनों स्कूलों में लागू होगी। पिछले साल सरकारी स्कूलों में 5वीं व 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अगले माह से पंजीयन प्रक्रिया शुरू होगी।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…