इंदौर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले बीते 9 अगस्त को जम्मू से प्रारंभ हुई रथयात्रा शनिवार 3 सितंबर को इंदौर पहुंची। शहर के क्षत्रिय व अन्य समाजों ने जगह – जगह मंचों से पुष्पवर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया। बाद में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के जरिए रथयात्रा के उद्देश्य और अपनी मांगों के बारे में जानकारी दी।
जातिगत की बजाए आर्थिक आधार पर हो आरक्षण।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि ये रथयात्रा जातिगत की बजाय आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर निकाली जा रही है। इसी के साथ सामाजिक समरसता बढ़ाने, क्षत्रिय महापुरुषों के इतिहास से छेड़छाड़ पर रोक लगाने एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने और दहेज व मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों पर सख्ती से रोक लगाने की मांग भी केंद्र सरकार से की जा रही है।
7 अक्टूबर को पहुंचेगी दिल्ली।
श्री तंवर और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि ये रथयात्रा विभिन्न राज्यों का भ्रमण करते हुए आगामी 7 अक्टूबर को जंतर मंतर दिल्ली पर समाप्त होगी। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।