इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर अंकिता सिंह के परिवार वाले एवं सभी मित्रगण, विधायक रमेश मेंदोला और शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अंकिता सिंह को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए, उचित कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंकिता सिंह के परिवार वालों से मुलाकात कर उनको पूर्ण आश्वासन दिया कि हॉस्पिटल बारोड और बोम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टरों के ऊपर एवं प्रबंधन के ऊपर उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी। जल्द से जल्द इस केस को एक समिति बनाकर इसका निराकरण कर दोषी लोगों पर FIR. कर अंकिता को न्याय दिया जाएगा।
जानिए क्या था मामला अंकिता सिंह का
8 अगस्त को अंकिता सिंह के परिवार वालों ने हॉस्पिटल बारोड में डॉ मनीषाअग्रवाल सिंघल के देख रेख में अंकिता सिंह को डिलीवरी के लिए भर्ती किया था। अंकिता सिंह ने सर्जिकल ऑपरेशन के द्वारा 9 अगस्त को एक बेटी को जन्म दिया। डॉ मनीषा से यह केस विगड़ चुका था। उन्होंने परिवार वालो से कहा इनको बॉम्बे हॉस्पिटल शिफ्ट करना पडेगा। क्योंकि बरोड़ हॉस्पिटल में ब्लड और अन्य मेडिकल सुविधा नहीं है। परिवार वालो ने इनकी बात मान कर बॉम्बे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया। इसी दौरान डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से 12 अगस्त को बॉम्बे हॉस्पिटल में अंकिता सिंह की मृत्यु हो गई।