भिंड। एक ओर जहां भिंड जिले में चम्बल नदी के उफान से बाढ़ के हालत बने हुए हैं और प्रशासनिक अधिकारी अटेर क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे कर राहत व्यवस्थाओं में जुटे हैं, वहीं मिहोना में पदस्थ तहसीलदार राजेंद्र मोर्य ने नशे की हालत में घंटों हंगामा और तोड़फोड़ किया. आरोप है कि तहसीलदार शराब के नशे में थे और उन्होंने आते-जाते लोगों को न सिर्फ परेशान किया बल्कि, वहीं एक ईटों से भारी ट्रॉली रुकवा कर उसके चालक के साथ अभद्रता की और ट्रॉली में रखी ईटों को सड़क पर फेंकते हुए हंगामा किया. इतना ही नहीं तहसीलदार ने नशे में गाड़ी चलाई जिसकी वजह से उनका शासकीय वाहन तालाब में जा गिरा. इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले की जानकारी लगने पर भिंड कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए तहसीलदार पर कार्रवाई कर दी है. उन्हें मिहोना से तत्काल हटा कर भिंड कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया गया है
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…