इंदौर -पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में चोरी,नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन-4 आर.के. सिंह द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन-4 प्रशांत चौबे व, एसीपी जूनी इन्दौर दीशेष अग्रवाल को क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा एक वाहन चोर को 24 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता मिली है।
दिनांक 22.08.2022 को फरियादी द्वारा थाना जूनी इन्दौर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 21.08.2022 की रात्रि को 60 माणिकबाग रोड स्थित मेरे फ्लैट के नीचे से मेरी दो पहिया मोटरसायकल होन्डा शाईन MP09 NQ 9252 कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया ।
फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गये। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान यासिर पिता जाकिर खान उम्र 22 साल निवासी 57-58 ब्रुक ब्रान्ड कालोनी इन्दौर के रूप में हुई ।
जिसे थाना जूनी इन्दौर की टीम द्वारा ओमनी पेट्रोल पंप के पास से चोरी की मोटर सायकल होन्डा शाईन MP09 NQ 9252 सहित पकड़ा गया। आरोपी के पूर्व में भी थाना जूनी इन्दौर में अपराध दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, प्रआर. 138 सतीष, प्रआर. 21 कमलेश भालसे, आर. 2429 विनीत सिंह, आर. 1105 शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।