महापौर राय ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों व आपदा नियंत्रण केन्द्र का किया निरीक्षण

भोपाल मध्यप्रदेश

भोपाल। महापौर श्रीमती मालती राय ने मूसलाधार बारिश के बीच शहर के अनेक क्षेत्रों का निरीक्षण किया और एम्स के गेट के पास गिरे चार पेड़ों को अपने सामने ही हटवाकर रास्ता क्लियर कराया। महापौर श्रीमती राय ने फतेहगढ़ स्थित मुख्य आपदा नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया और शहर की स्थिति व नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त शिकायतों की निराकरण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और नियंत्रण कक्ष में दर्ज शिकायतों के निराकरण हेतु स्वयं संबंधित अधिकारियों को वायरलेस एवं फोन पर निर्देशित किया तथा निराकरण की कार्यवाही उपरांत अवगत कराने के भी निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने सभी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को वायरलेस पर निर्देशित किया है कि पेड़ गिरने की सूचना पर तत्काल जेसीबी मशीन के माध्यम से पेड़ों को हटाकर रास्ता क्लियर करने की कार्यवाही की जाए और नागरिकों के लिए आवागमन सुगम बनाया जाए। महापौर श्रीमती राय ने एम पी नगर चेतक ब्रिज के पास, मुख्य मार्ग नंबर 01, प्रेमपुरा, पीएंडटी कालोनी रोड, वार्ड 73 आदि क्षेत्रों में गिरे पेड़ों को तत्काल हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिए और अमले ने तत्काल कार्यवाही कर नागरिकों को राहत पहुंचाई। महापौर श्रीमती राय ने एम्स, साकेत नगर, शक्ति नगर, लहारपुर स्थित नालों का निरीक्षण किया और पानी के बहाव को निरंतर व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने कंट्रोल रूम में शिकायत पंजी के अवलोकन के दौरान शहर के विमानतल सहित दो स्थानों पर सड़क पर पानी जमा होने की शिकायत प्राप्त हुई। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि अनवरत मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत सभी मैदानी अमला सजग एवं सतर्क रहकर अपने क्षेत्रों का सतत रूप से निरीक्षण करें और निचले स्थानों पर कहीं पर भी पानी का जमाव न होने पाए यह सुनिश्चि करें। महापौर श्रीमती मालती राय ने सोमवार को प्रात: पिछली दो दिन से हो रही अनवरत मूसलाधार बारिश के बीच शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। महापौर श्रीमती राय ने एम्स के गेट के पास गिरे 04 पेड़ों जिनके कारण रास्ता ब्लॉक हो रहा था अपने सामने ही हटवाने की कार्यवाही की और रास्ता क्लीयर कराया। महापौर श्रीमती राय ने एम्स, साकेत नगर, शक्ति नगर स्थित नालों का भी निरीक्षण किया और नालों की स्थिति पर सतत रूप से निगरानी रखने और पानी के बहाव को निरंतर व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने निगम के सभी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों सहित अन्य को वायरलेस एवं दूरभाष पर निर्देशित किया कि कहीं भी पेड़ गिरने की सूचना मिलती है तो तत्काल जे.सी.बी के माध्यम से पेड़ को एक तरफ कराकर रास्ते क्लीयर कराए तथा उद्यान विभाग से समन्वय कर पेड़ों को हटवाने की कार्यवाही करें।
महापौर श्रीमती राय ने निगम के मुख्य आपदा नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया और वर्षा के दौरान शहर की स्थिति तथा प्राप्त शिकायतों एवं उनके निराकरण संबंधी कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और नियंत्रण कक्ष में दर्ज शिकायतों के निराकरण हेतु स्वयं संबंधित अधिकारियों को वायरलेस एवं फोन पर निर्देशित किया तथा निराकरण की कार्यवाही उपरांत अवगत कराने के भी निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि शहर में कहीं से भी पेड़ गिरने, निचली बस्तियों में पानी के ठहराव या अन्य प्रकार की शिकायते प्राप्त होती है तो तत्काल निगम अमले को स्थल पर पहुंचाकर नागरिकों की शिकायत का निराकरण कराए और नागरिकों को राहत पहुंचाए। महापौर श्रीमती राय ने एम.पी. नगर, चेतक ब्रिज, मुख्य मार्ग नंबर 01, 1250 अस्पताल के पास, प्रेमपुरा, पी.एण्ड.टी कालोनी रोड व वार्ड 73 आदि में पेड़ गिरने की शिकायत पर तत्काल पेड़ों को हटाकर रास्ते क्लीयर करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय के निर्देश पर निगम अमले ने त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए उक्त सभी पेड़ों को हटाकर रास्ते क्लीयर कर दिए। महापौर श्रीमती राय ने वार्ड क्रमांक 02 विमानतल के सामने सहित दो स्थानों पर सड़क पर पानी के ठहराव को तत्काल निकालने के निर्देश दिए।

  • एम्स के गेट के पास गिरे पेड़ों को अपने सामने हटवाकर रास्ता क्लीयर कराया
  • महापौर ने पेड़ गिरने पर तत्काल जे.सी.बी. के माध्यम से पेड़ों
  • को हटाकर रास्ता क्लीयर कराने के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *