भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे नेपियर में
– न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत को मिली पहले गेंदबाजी
– अंबति रायडू और चाइनामैन कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में
– ICC अवॉर्ड्स में धूम मचाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली पर सारी निगाहें
न्यूजीलैंड 157 पर ढेर, कुलदीप ने किए 4 शिकारटॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने 157 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.36वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन लौटे35.2 ओवर: आउट! लॉकी फर्ग्यूसन को कुलदीप यादव ने एमएस धोनी के हाथों स्टंप आउट करा कर न्यूजीलैंड को 9वां झटका दे दिया. फर्ग्यूसन 0 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 148/9.34वें ओवर में केन विलियमसन लौटे33.1 ओवर: आउट! केन विलियमसन को कुलदीप यादव ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट करा कर न्यूजीलैंड की टीम को 7वां झटका दे दिया. विलियमसन 64 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 146/7.30वें ओवर में मिशेल सेंटनर लौटे29.4 ओवर: आउट! मिशेल सेंटनर को मोहम्मद शमी ने एलबीडब्ल्यू करते हुए न्यूजीलैंड को छठा झटका दे दिया. सेंटनर 14 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 133/6.24वें ओवर में हेनरी निकोल्स लौटे23.6 ओवर: आउट! हेनरी निकोल्स को केदार जाधव ने कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट करा कर न्यूजीलैंड की टीम को पांचवां झटका दे दिया. हेनरी निकोल्स 12 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 107/5.