छ्त्तीसगढ़ में बनाई गई पहली क्रिमिनल गैलरी, क्या अपराधियों की धरपकड़ में आएगी तेजी ?

रायपुर: बदमाश, अपराधी यह शब्द सुनते ही लोग घबरा जाते हैं डर जाते हैं. लेकिन अब क्रिमिनलों की खैर नहीं. क्रिमिनलों पर तेजी से कार्रवाई के मकसद से रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपराधियों और बदमाशों की गैलरी बनाई है. बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. लूट, हत्या, चाकूबाजी और महिला अपराध के आंकड़ों में इजाफा हुआ. पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही थी.अपराधियों को पकड़ने में और तेजी लाने के मकसद से छत्तीसगढ़ में पहली क्रिमिनल गैलरी बनाई गई है. इस पहल में छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के उन अपराधियों का भी डेटा एकत्र किया है. जिन्होंने राजधानी रायपुर या किसी अन्य शहरों में किसी अपराध को अंजाम दिया हो. रायपुर पुलिस ने ऐसे ही अपराधियों की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट में एक क्रिमिनल गैलरी तैयार की है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि” यह राज्य की पहली क्रिमिनल गैलरी है. जहां खूंखार अपराधी समेत लूटपाट, डकैती और अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की तस्वीरें लगाई गई है. इस गैलरी में डेढ़ सौ से अधिक बदमाशों की तस्वीरें और जानकारियां चस्पा की गई है. पुलिस के पास ऐसे ही एक हजार से अधिक बदमाशों का डेटा है. अब इस डेटा को भी क्रिमिनल गैलरी में लगाया जाएगा.

आखिर क्रिमिनल गैलरी की जरूरत छत्तीसगढ़ पुलिस को क्यों पड़ी ?: राजधानी रायपुर में नए-नए अपराधी हाईटेक तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस के सामने अपराधियों की पहचान करना एक चुनौती की तरह होता है. हालात यह हैं कि सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है. इस समस्या से निपटने के लिए रायपुर पुलिस ने अपराधियों की गैलरी तैयार की है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी गिरीश बताते हैं “वर्तमान में करीब डेढ़ सौ अपराधियों की तस्वीरें लगाई गई है. यह शुरुआती क्रम है. हमारे पास और भी अपराधियों की पूरी जानकारियां हैं. उनका पूरा डेटाबेस है. अभी हम बढ़ते क्रम में हैं और अपराधियों की फोटो लगाएंगे. उनका रिकॉर्ड पूरी तरह से मेंटेन भी किया जाएगा”

क्या क्रिमिनल गैलरी से मिलेगा फायदा, क्या है पुलिस का तर्क : एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि ” एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में क्रिमिनल गैलरी को शुरू किया गया है. हमारी कोशिश है जो भी आदतन अपराधी है. उनका पूरा रिकॉर्ड और डेटाबेस यहां मेंटेन किया जाए. उन सबकी फोटो यहां लगाई गई है. यदि कोई घटना होती है तो हमारा प्रयास रहेगा उस अपराधी की पहचान के लिए हम प्रार्थी को यहां पर लेकर आएं. उन्हें दिखाएं और वह पहचान कर सके. साथ ही साथ इस डेटाबेस को यहां के अलावा अन्य जिलों की पुलिस को भी शेयर किया जाएगा. इस जानकारी को शेयर करने से इसका बहुत ही सार्थक उपयोग हो सकेगा. अन्य जिलों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती वाले राज्यों के जिले हैं. हम वहां भी इस डेटाबेस को शेयर करेंगे और इसमें समय-समय पर अपडेट भी किया जाएगा. जिसमें अपराधियों की फिंगर प्रिंट मेंटेन करना. इसके बाद इसका डिजिटिलाइजेशन किया जाएगा. यह सब आगे भविष्य की योजना है”.

क्रिमिनल गैलरी में क्या है खास ?: अधिकारियों की माने तो राज्य में पहली बार क्रिमिनल गैलरी राजधानी रायपुर में तैयार की गई है. देश में बाकी जगह इस तरह की गैलरी है या नहीं यह बता पाना संभव नहीं है. लेकिन छ्त्तीसगढ़ में यह एक अनूठा प्रयास है. बता दें पुलिस की क्रिमिनल गैलरी में डकैती में पकड़े गए 40 अपराधियों की फोटो है. चोरी-लूट और नशा तस्करी करते पकड़े गए 40-40 अपराधियों की फोटो लगाई गई. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से अलग-अलग मामलों में पकड़े गए अपराधियों की फोटो है. गैलरी में उन आरोपियों की भी फोटो रखी गई है. जो लगातार अपराध में शामिल है. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब समेत आधा दर्जन से अधिक राज्यों के अपराधियों की फोटो लगाई गई है.

सम्बंधित खबरे

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जीत की ओर भाजपा, कुछ ही देर में बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे सीएम साय

रायपुर. दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटो की गिनती जारी है. अब तक 10 राउंड की गिनती हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी करीब 20 हजार वोट से आगे चल…

किसानों की बल्ले-बल्ले, 6 दिन में कमाए 502 करोड़ रुपये, अभी और होगी कमाई, जानिए इसलिए मिली है ये रकम 

छत्तीसगढ़ में इन दिनों किसानों की बल्ले-बल्ले है. प्रदेश के किसानों ने महज 6 दिन में ही 502 करोड़ 53 लाख रुपये की कमाई कर ली है. यह कमाई किसानों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्यापार

सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
Translate »
error: Content is protected !!