छत्तीसगढ़ कोरोना ब्लास्ट: रायपुर में एक ही दिन में मिले 224 मरीज

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर: प्रदेश में मंगलवार को 12 हजार 394 सैंपलों की जांच में 640 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 26 जिलों में 640 कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में 1 की मौत कोरोना से हुआ है. वहीं सुकमा और नारायणपुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,919 है.

4,000 हजार के करीब पहुंचा एक्टिव मरीज: प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3,919 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 742 है. इसके अलावा दुर्ग में 528 और राजनांदगांव में 394 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 26 जिलों में 640 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 224 रायपुर में है. इसके अलावा दुर्ग में 55 , बिलासपुर में 36 , राजनंदगांव में 47 मरीज मिले हैं.

प्रदेश में एक्टिव 3,919 एक्टिव मरीज की संख्या

जिला एक्टिव मरीज
दुर्ग 528
राजनंदगांव 394
बालोद 157
बेमेतरा 177
कबीरधाम 46
बलौदा बाजार 173
महासमुंद 171
गरियाबंद 12
बिलासपुर 211
रायगढ़ 180
कोरबा 263
जांजगीर चांपा 157
मुंगेली 34
गौरेला पेंड्रा मरवाही 58
सरगुजा 108
कोरिया 40
सूरजपुर 57
बलरामपुर 29
जशपुर 120
बस्तर 73
कोंडागांव 13
दंतेवाड़ा 07
सुकमा 04
कांकेर 40
नारायणपुर 17
बीजापुर 15
कुल 3919

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *