पीएम मोदी 28,29 जुलाई को गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर होंगे

Uncategorized देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 से लेकर 29 जुलाई यानी दो दिनों के लिए को गुजरात और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास और दूसरे कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 28 जुलाई को पीएम मोदी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी गुजरात में साबरकांठा के गढ़ोदा चौकी में साबर डेयरी की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री चेन्नई की यात्रा करेंगे और चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड की घोषणा करेंगे। अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री गुजरात लौटेंगे और गांधीनगर में गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे, जहां वह विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।गुजरात में रहकर वो सबर डेयरी का दौरा करेंगे और उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। गौरतलब है कि 28 जुलाई को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दूध उत्पादकों को सशक्त बनाया जाएगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। इससे क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री साबर डेयरी में लगभग 120 मिलियन टन प्रतिदिन की क्षमता वाले पाउडर प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *