UP में धूमधाम से मनाई जा रही है ‘बकरीद’, गले लगकर बोले नमाजी- मांगी गई अमन की दुआएं

लखनऊ : आज पूरे देश में धूमधाम से बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. बकरीद के त्योहार का मुस्लिम धर्म में बहुत महत्व है. इस त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है. रमजान के पवित्र महीने के ठीक 70 दिन बाद बकरीद मनाई जाती है. वैसे तो बकरीद की तारीख चांद दिखने से तय होती है फिलहाल पूरे भारत में आज बकरीद मनाई जा रही है.

ईद-उल-अजहा या बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे जोश के साथ मनाते हैं. बकरीद इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने में मनाया जाता है. ये रमजान का महीने खत्म होने के 70 दिन के बाद मनाया जाता है. इस दिन नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी दी जाती है. बकरीद के त्योहार को बकरीद, ईद कुर्बान, ईद-उल अजहा या कुर्बान बयारामी भी कहा जाता है. इस मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद पर नमाज अदा की गई जिसमें भारी संख्या में नमाजी पहुंचे.

नमाज अदा करते नमाजी.

नमाज अदा करते नमाजी.

आजमगढ़: जिले में नगर सहित ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में रविवार को अकीदत के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. जनपद के कुल 523 स्थानों पर बकरीद की नमाज अदा की गई. जहां लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी. वहीं, मस्जिद के इमामों ने देश की अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से ही मस्जिदों पर पुलिस का पहरा रहा. अधिकारी नमाज के दौरान भ्रमण कर हालत का जायजा लेते रहे. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के मुबारकपुर, निजामाबाद, सरायमीर, फूलपुर, लालगंज, बिलरियागंज, महराजगंज, अतरौलिया सहित अन्य स्थानों पर भी अकीदत के साथ लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की.

झांसी: जनपद में मस्जिद दरीगिरान में ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हुई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्रोन कैमरे से सभी जगह निगाहें रखी गई. नमाज के दौरान सड़कों पर पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखा तो वहीं जिले के एसएसपी शिवहरी मीणा ने भी लोगों से अपील की कि वह त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए और भाईचारा कायम रखें.

इटावा: जनपद में आज बकरीद के मौके पर तमाम मुस्लिमों ने ईदगाह में नमाज अदा की और देश में अमन चैन की दुआ की. इस मौके पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा. नमाज अदायगी के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने लोगों को मिठाई खिलाई और ईद की शुभकामनाएं दी.

फिरोजाबाद: बकरीदे के मौके पर शहर के ईदगाह मैदान पर हजारों शीश अल्लाह की इबादत में झुके. यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और मुल्क, कौम की तरक्की की दुआ की. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की भी मिसाल देखने को मिली. तमाम हिंदुओं ने भी मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. ईदगाह के पास राजनीतिक दलों ने कैम्प लगाकर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. डीएम, एसएसपी के अलावा वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, सदर विधायक मनीष असीजा, मेयर नूतन राठौर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

अलीगढ़: शहर के शाहजमाल इलाके में स्थित ईदगाह पर नमाज अदा की गई और काफी संख्या में नमाजी जुटे. सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस के साथ पीएससी आरएएफ की भी तैनाती की गई. इस दौरान मुफ्ती खालिद अंसारी ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही मुबारक दिन है, मैं अपने मुसलमान भाई, अपने वतन को हिंदू -भाइयों को ईद की मुबारकबाद देता हूं और दुआ करता हूं कि मुल्क में प्यार, मोहब्बत, अमन चैन कायम रहे.

सहारनपुर: कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा का त्योहार परंपरागत तरीके से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नमाज के बाद नमाजियों ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली, आपसी भाईचारा और कौम की तरक्की के लिए दुआएं मांगी. इसके बाद मुस्लिमों ने कुर्बानी रस्म अदा की. वहीं, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ईद की नमाज आज सकुशल संपन्न हुई. लोगों ने गले लगाकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. वहीं, नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आया. नमाजियों की सुरक्षा और सही तरीके से नमाज संपन्न कराने के लिए पुलिस पीएसी प्रशासन और सिविल डिफेंस मुस्तैद नजर आया. वहीं सड़कों पर नमाज न हो इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए थे. मेरठ के लगभग सभी बड़ी मस्जिद और खुले मैदानों में नमाज का आयोजन करवाया गया ताकि लोग आराम से शांति के साथ अल्लाह से दुआ कर सके.

बरेली: जिले के बाकरगंज स्थित ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की. देश में अमन और शांति के लिए दुआ की गई. इस मौके पर जिले के आला अधिकारी और राजनितिक दल ईदगाह पर मौजूद रहे. लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई भी दी.

फर्रुखाबाद : जिले में रविवार को धूमधाम से बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया गया. बकरीद के त्योहार पर पूरे शहर में पुलिस की सख्त निगरानी के बीच नमाज अदा की गई. शहर की सदर बीबीगंज चौकी पर जिला प्रशासन व पुलिस ने कैम्प लगाया. इस कैम्प में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम से साथ स्वयं एसपी व डीएम मौजूद रहे. इस मौके पर जिलाधिकारी और एसपी ने नमाजियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी. इसके अलावा जिला प्रशासन ने पीस कमेटी से बैठक करके जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

  • सम्बंधित खबरे

    मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?

    लखनऊ. राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश नगर निगम के आउटसोर्स पर रखे गए सफाई कर्मचारियों का वेतनमान तय कर दिया है. जिसका आदेश विशेष सचिव नगर विकास ने जारी कर दिया…

    सोच के विपरीत आए नतीजे… महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे पर बोली डिंपल यादव

    यूपी उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!