लखनऊः राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार की शाम लोक भवन के सभागार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के विधायकों और सांसदों से अपने लिए समर्थन मांगा. इससे पहले लोकभवन के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के समक्ष उन्होंने पुष्प अर्पित किए. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं. घटक दलों से निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद भी मौजूद रहे. द्रौपदी मुर्मू के लिए उत्तर प्रदेश बहुत महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश में एनडीए के 273 विधायक हैं जबकि 67 लोकसभा सांसद भी हैं. इनके अलावा अनेक राज्यसभा सांसद ऐसे हैं जो भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में हैं.
भाजपा और घटक दलों के वोटों का कुल मूल्य उत्तर प्रदेश में 1.20 लाख है. इसी समर्थन को और पुरजोर करने के लिए द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार की शाम लखनऊ पहुंचीं.
इससे पहले एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री असीम अरुण ने किया था. लोकभवन में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.