इंदौर : टीआई गोलीकांड को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गोली मारकर सुसाइड करने वाले हाकमसिंह को लेकर पुलिस जांच तो कर ही रही है, पर महिला ASI के रिकॉर्ड भी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिए हैं। पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि महिला एएसआई ने 9 साल की नौकरी में 60 लाख रुपए का बंगला खरीद लिया। मकान के साथ उसके पास अन्य जगहों पर एशोआराम के भी साधन हैं। पुलिस इनकी कीमत का आकलन कर रही है। यह पता लगाया जाएगा कि 9 साल की नौकरी में उसके पास इतना पैसा कहां से आया।
गोलीकांड के बाद पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र ने खुद को गोली मारने वाले TI हाकम सिंह पंवार की मौत ओर ASI रंजना खाण्डे की जानकारी निकलवाना शुरू की। जिसमें कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच में यह बात सामने आ रही है कि महिला ASI रंजना को पुलिस विभाग में आए मात्र 9 साल ही हुए हैं। लेकिन उन्होंने इतने सालों की नौकरी में सिलीकॉन सिटी में 60 लाख रुपए का बंगला खरीदा है। अधिकारियों को यह भी पता चला है कि रंजना ने इस घर के लिये भी TI हाकम सिंह पंवार को ब्लैकमेल किया। दोनों के बीच इस घर को लेकर कई दिनों से कहासुनी चल रही थी। फिलहाल अफसर अभी इस मामले में चुप्पी बनाए हुए हैं।
2013 से धार में पहली पोस्टिंग
रंजना रीगल स्थित असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस ऑफिस में पदस्थ है। नवबंर 2013 में एएसआई की नियुक्ति हुई थी। यहां उसकी पहली पोस्टिंग डीपीओ धार में हुई। रंजना अपनी मां और भाई के साथ धामनोद के संजय नगर में रहती थी। यहां नौकरी में सबसे पहले उसने दो लोगों पर आरोप लगाए। हालांकि दोनों मामलों में समझौता हो गया। इसे लेकर एएसआई की विभागीय जांच भी हुई थी।
2018 में इंदौर ट्रांसफर कराया
धार में अपने ही डिपार्टमेंट में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के घर पर रात दो बजे एएसआई शिकायती आवेदन लेकर पहुंची थी। इस मामले में पुलिसकर्मी को बाले-बाले समझौता करना पड़ा। बाद में एक अन्य मामले में रंजना के खिलाफ शिकायत हुई। इसमें उसे अफसर भोपाल ट्रांसफर कर रहे थे। लेकिन घर दूर होने का हवाला देते हुए रंजना ने अपनी पोस्टिंग मई 2018 में इंदौर करा ली। इंदौर आने के बाद 31 दिसंबर 2021 को रिटायर्ड एसआई यादव पर भी महिला एएसआई ने आरोप लगाए थे। इस मामले में भी गुपचुप तरीके से समझौता हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला एएसआई बुरहानपुर में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर भी आरोप लगा चुकी है।
खरगोन में रिश्तेदार, इंदौर से दोस्ती
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सराफा और खुड़ैल में TI रहते हाकमसिंह की रंजना से विभागीय मामलों को लेकर बातचीत होती रहती थी। हाकमसिंह की खरगोन में पोस्टिंग के दौरान रंजना अपने रिश्तेदार का काम कराने के लिये पहुंची थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ गई। पुलिस सूत्रो के मुताबिक छुट्टीयों में रंजना मंडलेश्वर की ट्रिप किया करती थी।
स्टाईलिश फोटो और वीडियो की शौकीन
रंजना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने स्टाईलिश फोटो और वीडियो डालने के लिये भी कई बार डिपार्टमेंट में चर्चाओं में रही। फिलहाल अफसर अब गोपनीय तरीके से रंजना को लेकर एक एक जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।