कई बार आपको अंतिम समय में अपनी यात्रा प्लान करनी पड़ती है. ऐसे स्थिति में आपको फ्लाइट्स की टिकट काफी मंहगी पड़ती है और रेलवे में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल होता है. इस समस्या से बचने के लिए हम आपको भारतीय रेल (Indian Railway) का एक ऐसा रूल बताने जा रहे हैं, जो आपकी टेंशन को कम कर देगा. ये नियम आपको बिना रिजर्वेशन (Resercation) के भी यात्रा करने का ऑप्शन देता है. इसके लिए रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) आपके बहुत काम आ सकता है.
Indian Railways के एक खास नियम के मुताबिक, अगर आपके पास रिजर्वेशन का टिकट नहीं है और आपको ट्रेन से ही सफर करना है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं. यानी आपको बस प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना है और आपका काम बन जाएगा. एक बार ट्रेन में चढ़ने के बाद आपको टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा लेना है.प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करने का यह नियम रेलवे ने ही बनाया है. अगर आप प्लेटफॉर्म लेकर सफर कर रहे हैं, तो आपको तुरंत जाकर टिकट चेकर से बात करके अपने गंतव्य स्थल तक के लिए टिकट बनवाना होगा. प्लेटफॉर्म टिकट इस बात का सबूत होगा कि आपने किस स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू की है. इसी हिसाब से TTE आपके गंतव्य के लिए टिकट बना देगा.Platform Tickets से सफर करने पर आपको 250 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं TTE आपके प्लेटफॉर्म टिकट के हिसाब से आपका टिकट बनाता है. यदि आपने खुद से जाकर टिकट नहीं बनवाया है और आप बिना टिकट के पाए जाते हैं, टिकट चेकर आपसे उस प्लेटफॉर्म जहां से ट्रेन ने अपना सफर शुरू किया है और जहां तक ट्रेन जाएगी वहां तक के लिए शुल्क चार्ज कर सकता है.
अगर ट्रेन में कोई सीट खाली नहीं है तो टिकट चेकर आपको सीट को अलॉट नहीं कर सकता है लेकिन यात्रा करने से नहीं रोक सकता. अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो ऐसी स्थिति में यात्री से 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट कटवा सकते हैं.