कांग्रेस ने जारी की महापौर प्रत्याशियों की पहली सूची, 15 नाम शामिल, रतलाम की लिस्ट बाद में

भोपाल मध्यप्रदेश

भोपाल: कांग्रेस ने महापौर प्रत्याशियों के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी जिसमें 15 लोगों के नाम शामिल हैं. अभी रतलाम के लिए कोई नाम फाइनल नहीं किया गया है. 25 जिला पंचायतों के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सहमति के बाद जिला कमेटी कांग्रेस और बीजेपी ने 25 जिला पंचायत क्षेत्रों में अपने समर्थिक प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

Jila Panchayat Election

बीजेपी कांग्रेस ने जारी की समर्थित प्रत्याशियों की सूची

ये हैं कांग्रेस की प्रत्य़ाशी- भोपाल- विभा पटेल, इंदौर- संजय शुक्ला (विधायक), जबलपुर- जगत बहादुर सिंह, ग्वालियर- शोभा सिकरवार,उज्जैन- महेश परमार (विधायक), सागर- निधि जैन,रीवा- अजय मिश्रा, मुरैना- शारदा सोलंकी, सतना- सिद्धार्थ कुशवाह (विधायक), कटनी- श्रेया खंडेलवाल, सिंगरौली- अरविंद सिंह चंदेल, बुरहानपुर- शहनाज अंसारी, छिंदवाड़ा- विक्रम अहाके, देवास- कविता रमेश व्यास, खंडवा- आशा मिश्रा (रतलाम का नाम बाद में तय किया जाएगा)

कांग्रेस का दावा, जिताऊ प्रत्याशी मैदान में उतारे: जिला कांग्रेस कार्यालय के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले की 25 जिला पंचायतों पर कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की सूची में 25 नाम शामिल हैं. जिनमें

क्षेत्र क्रमांक 1- श्रीमती रंजना ठाकुर
क्षेत्र क्रमांक 2- नवीन गोंदल मरकाम
क्षेत्र क्रमांक 3- श्रीमती मानवती इनवाती
क्षेत्र क्रमांक 4- श्रीमती केसर किर्तीशा नेताम
क्षेत्र क्रमांक 5- श्रीमती ममता मदन वर्मा
क्षेत्र क्रमांक 6- चंपालाल धनकलाल कुर्चे
क्षेत्र क्रमांक 8- हरिंद्र कुमार देवशरण राव
क्षेत्र क्रमांक 9- श्रीमती पूनम किशोर उइके
क्षेत्र क्रमांक 10- माखन सुखराम धुर्वे
क्षेत्र क्रमांक 11- श्रीमती जानकी रामदास खरे
क्षेत्र क्रमांक 12- श्रीमती शकुंतला सुकरलाल माउसकर
क्षेत्र क्रमांक 13- तानूराम झम्मर धुर्वे
क्षेत्र क्रमांक 14- सुशीला राजेन्द्र कुमरे
क्षेत्र क्रमांक 15- श्रीमती किर्ती विजय गावंडे
क्षेत्र क्रमांक 16- श्रीमती माधुरी लखीचंद पवार
क्षेत्र क्रमांक 17- अमित बैजनाथ सक्सेना
क्षेत्र क्रमांक 18- मनोज इंदरसिंह वानखेडे
क्षेत्र क्रमांक 19- श्रीमती संगीता तीरथ ठाकुर
क्षेत्र क्रमांक 20- श्रीमती कुसुम ऋषि वर्मा
क्षेत्र क्रमांक 21- राजेंद्र कप्तान सिंह पटेल
क्षेत्र क्रमांक 22- श्रीमती पुष्पा लखन उइके
क्षेत्र क्रमांक 24- श्रीमती निलिमा नरेन्द्र पाटिल, क्षेत्र क्रमांक 25 श्रीमती बैनाबाई रामनाथ परतेती व क्षेत्र क्रमांक 26 से श्रीमती इंदू धनराज रबड़े के नाम शामिल हैं.

भाजपा ने पहले जारी की सूची: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से पहले छिंदवाड़ा के भाजपा समर्पित जिला पंचायत के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से सुश्री महिमा सलामे, 2 कन्हैयालाल सरेयाम, 3 लक्ष्मी जयराम परतेती, 4 लेखवती चैनसुख जंघेला, 5 ऋषिकांत ठाकुर, 6 अरूण यदुवंशी, 7 नन्हेराम गोहिया, 8 लक्ष्मी कुमरे, 9 कमलेश उईके, 10 कांता पंचम आम्रवंशी, 11 नर्मदी शरद लोवो, 12 चन्दरसिंह अटकोम, 13 बिंदू पति लालसिंह बट्टी, 14 ललिता घोंगे, 15 ममता मदन साहू, 16 ओम कुमार यदुवंशी, 17 नित्यानन्द बानखेड़े, 18 कीर्ति जितेंद्र ठाकुर, 19 कल्पना महेंद्र वर्मा, 20 सुनीता आनंद दुपारे, 22 ललिता कुमरे,23 सुनन्दा जितेन्द्र डोंगरे भाजपा समर्पित अधिकृत प्रत्याषित घोषित किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *