कानपुर: बीते दिनों शहर के परेड चौराहा पर हुए बवाल के बाद सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर के आरोप में भाजपा युवा मोर्चा के नेता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर धर्म या जाति के नाम पर नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कर्नलगंज थाना पुलिस ने समुदाय विशेष के खिलाफ नफरती पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले भाजयुमो नेता हर्षित श्रीवास्तव उर्फ़ लाला को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक भाजयुमो का पूर्व जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव उर्फ़ लाला है. इस मामले पर भाजपा नेता दीपक सिंह ने बताया कि हर्षित को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि हर्षित श्रीवास्तव उर्फ़ लाला के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म या जाति के नाम पर नफरत फैलाना), 295 ए (धार्मिक भावनाएं भड़काना), 507 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.