उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर यात्रियों की बस खाई में गिरी, 26 लोगों की मौत

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास एक यात्रियों से भरी बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में 30 लोग सवार थे. जो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे. इस दुर्घटना में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं, सीएम धामी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून पहुंचकर मैक्स अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जाना.

घटना पर बोलते हुए सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पन्ना से तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के बाद गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ टीम भेजी. साथ ही एसडीआरएफ ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में कुछ दिक्कतें भी आईं. घायलों को देहरादून लाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. हादसे की सूचना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून के आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

bus of tourists fallen into ditch at yamunotri highway inuttarkashi
यात्रियों की सूची.

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के यात्रियों की एक बस यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. वहीं, खाई में गिरते ही बस के दो हिस्से हो गए. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बस यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास खाई में गिरी है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, क्यूआरटी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. बस नंबर UK-04-1541 हरिद्वार से चली थी, जिसमें 30 लोग सवार थे. घटना के बाद जिला प्रशासन ने बस में सवार यात्रियों की सूची जारी है और शवों के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है.

घटनास्थल की तस्वीरें.

पीएम मोदी ने घटना पर जताया शोक: प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी उत्तरकाशी ने हुई इस सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि ‘उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है’.

मुआवजे का ऐलान: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर हुए बस हादसे में 26 लोगों की जान चली गई. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट में लिखा है ‘उत्तराखंड में दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे’.

अमित शाह ने सीएम से की बात: वहीं, पूरे मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.

सीएम धामी ने जताया शोक: सीएम धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि ‘उत्तरकाशी के पुरोला में डामटा के पास एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है. सूचना के प्राप्त होते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है. इसी के साथ संबंधित अधिकारियों को इस दुर्घटना के जांच के निर्देश दिए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं’.

MP के सीएम ने भी जताया शोक: हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद, पीड़ाजनक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है. घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है. दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला ना समझे, हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घायलों का जाना हालः बस हादसे की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात को ही देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने देर रात देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर उत्तरकाशी में बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 3 घायल लोग मैक्स अस्पताल पहुंच गए हैं. तय किया गया है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए देहरादून लाया जाए. परिजनों से संपर्क कर रहे हैं. परिजनों की इच्छा के अनुसार उन्हें ले जाने की बेहतर व्यवस्था करेंगे.

  • सम्बंधित खबरे

    मेंस में 339 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट, राज्य सेवा प्री एग्जाम में इतने उम्मीदवार हुए सफल

    इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को दो परीक्षा के रिजल्ट जारी किए। एमपीपीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 और राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित…

    बागेश्वर धाम में 251 बेटियों का ब्याह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी आशीर्वाद, संत, खेल और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां होंगी शामिल

    मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में आज सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। भारत की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स
    Translate »
    error: Content is protected !!