
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को दो परीक्षा के रिजल्ट जारी किए। एमपीपीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 और राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया। मेंस में 339 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हुए तो वहीं राज्य सेवा प्री एग्जाम में 4694 उम्मीदवार सफल हुए है।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में 4694 उम्मीदवार हुए सफल
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए 158 पदों पर 16 फरवरी को एग्जाम आयोजित किए गए थे। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि मेंस के लिए 87 फीसदी कैटेगरी में 3866 उम्मीदवार और प्रोविजनल 13 फीसदी कैटेगरी में 828 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस तरह कुल 4694 उम्मीदवार सफल हुए है।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 में 339 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट भी घोषित किया गया है। यह एग्जाम 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। यह भर्ती परीक्षा 110 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें लगभग तीन हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि 110 पदों में से 87 फीसदी फार्मूले में 102 पद रखे गए हैं, जिसमें 306 उम्मीदवार सफल रहे। वहीं 13 फीसदी प्रोविजनल रिजल्ट कैटेगरी में कुल 8 पद रखे हैं। इसके लिए 33 उम्मीदवार सफल घोषित हुए। साक्षात्कार (Interview) के लिए 339 उम्मीदवार सफल रहे हैं। यानी पदों के तीन गुना कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए सफल रहे हैं।