आज अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,भोपाल में ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट

भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम को राजधानी पहुंच गए हैं. वह आज पूरे दिन राजधानी में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकन्नी है. राजभवन के आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से राजभवन के आसपास करीब तीन किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन रहेगा. इस एरिया में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून समेत अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स नहीं उड़ा सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों में परिवर्तन किया है.

Change in traffic route of Bhopal

भोपाल के ट्रैफिक रूट में बदलाव

आमजन के लिए यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: आज राष्ट्रपति कोविंद के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. भोपाल में नागरिकों के लिए डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी क्लब होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला रास्ता दोपहर साढ़े तीन बजे से प्रतिबंधित रहेगा. जीप, कार डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगी. इसी तरह, पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. पुराना मछलीघर तिराहे से गांधी पार्क तिराहे की ओर आवागमन पर रोक रहेगी. उस मार्ग पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि आवागमन कर सकेंगे. वहीं रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रुट में भी हुआ बदलाव: टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी. भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले वाहन लिली टाॅकीज, पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा होते हुए रोशनपुरा की ओर जाएंगे. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुए ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकांटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहा से होते हुए जाएंगी. सामान्य यातायात लिली टाॅकीज, चिकलौद रोड, जिंसी धर्मकांटा होते हुए टीटी नगर की ओर डायवर्ट किया गया है.

जिलों में अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे: राष्ट्रपित कोविंद अपराह्न 4:50 बजे राजभवन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे. कोविंद अपरान्ह 5:00 से 6:00 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन करेंगे. वे हड्‌डी रोग और श्वास रोग के उत्कृष्ट संस्थान का भूमिपूजन करेंगे. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 86 अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे. सभी जिले वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

29 मई को जाएंगे उज्जैन: राजभवन में किया इससे पहले राष्ट्रपति शुक्रवार शाम को भोपाल पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन पहुंचे और वहीं रात्रि विश्राम किया. आज जहां वह भोपाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे वहीं 29 मई की सुबह भोपाल से उज्जैन जाएंगे. यहां राष्ट्रपति कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में राष्ट्रपति इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

  • सम्बंधित खबरे

    5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार, 11 महीने में 40 हजार 500 करोड़ का लोन ले चुकी MP Government 

    भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह ऋण 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया…

    मध्य प्रदेश के 21 जिलों में नई तकनीक से बनेंगी सड़कें, जिलों में 41 सड़कों का हुआ चयन

    भोपाल मध्य प्रदेश में जल्द ही सड़कें और मजबूत बनेंगी। पीडब्ल्यूडी खराब सड़कों की समस्या से निपटने के लिए व्हाइट टॉपिंग तकनीक अपना रहा है। इस तकनीक से बनी सड़कें ज़्यादा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!