अक्षय तृतीया पर सोने के दाम में गिरावट, चांदी में उछाल, जानें आज का रेट

Uncategorized व्यापार

भोपाल। राम नवमी के साथ ही शादी के सीजन की शुरुआत फिर से हो गई है. ऐसे में सोने-चांदी के गहनों की डिमांड बहुत बढ़ जाती है, शादी के सीजन में अमूमन सोने-चांंदी के रेट में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है. मई महीने के पहले सप्ताह में सोने और चांदी के दाम स्थिर नहीं दिख रहे हैं. मंगलवार को अक्षय तृतीया पर भोपाल में सोने का दाम 41,472 रुपए प्रति 8 ग्राम है और चांदी 69,500 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

भोपाल में 22K – 24K सोने के दाम (आज और कल)

आजकलरेट में बदलाव
Standard Gold (22 K) ( 1 gram )₹ 4,937₹ 4,952₹ -15 ↓
Standard Gold (22 K) ( 8 grams )₹ 39,496₹ 39,616₹ -120 ↓
Pure Gold (24 K) ( 1 gram )₹ 5,184₹ 5,200₹ -16 ↓
Pure Gold (24 K) ( 8 grams )₹ 41,472₹ 41,600₹ -128 ↓

भोपाल में 22K – 24K चांदी के दाम (आज और कल)

आजकलरेट में बदलाव
Silver (1 gram)₹ 69.5₹ 68.8₹ 0.7 ↑
Bar Silver (1 Kg)₹ 69,500₹ 68,800₹ 700 ↑

कैसे तय होती है सोने की कीमत ? :ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है.

मिस्ड कॉल से जानें भाव: 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

येलो गोल्ड की शुद्धता की पहचान ऐसे करें: 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं.

हॉलमार्क पर दें ध्यान: गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें. हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *