लखनऊ: शुक्रवार को देशभर में अलविदा की नमाज़ अदा की जाएगी. अलविदा की नमाज़ पवित्र महीने रमज़ान के आखिरी शुक्रवार को पढ़ी जाती है. मस्जिदों और इबादतगाहों में नमाज़ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने पांच बिंदुओं पर एडवायजरी जारी कर मुसलमानों से पालन करने की अपील की है.
रमज़ान का पाक और मुकद्दस महीना अब अपने अंतिम पढ़ाव में पहुंच गया है. देशभर में आज अलविदा की नमाज़ अदा की जाएगी. इस नमाज़ में बड़े पैमाने पर मुसलमान भाई-बहनें घरों से निकलकर इबादतगाह पहुंचेंगे. अलविदा की नमाज को लेकर शहर के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने पांच अहम बिंदुओं पर एडवाइजरी जारी की है.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि अलविदा के मौके पर भी सभी मुसलमान मस्जिदों में ही नमाज़ अदा करें. सड़कों या फिर किसी रास्ते पर नमाज़ अदा नहीं की जाएगी. इससे राहगीरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी.
मस्जिद भर जाने पर मोहल्ले की दूसरी मस्जिद में जाकर अलविदा की नमाज़ अदा की जाए. मौलाना फरंगी महली ने कहा कि लाउडस्पीकरों की आवाज नियम के अनुसार ही रखी जाए. इसदका फित्र जल्द से जल्द अदा कर दिया जाए. इससे गरीब और जरूरतमंद भी ईद की खुशियां माना सकेंगे. मौलाना फरंगी ने सभी मुसलमान से इस खास मौके पर घरवालों के साथ देश में अमन शांति और मुल्क की तरक्की के लिए विशेष दुआ करें.