MP का पहला ऑटो एक्सपो, 3 दिन तक सुपर कॉरिडोर पर लगेगा महंगी कारों का मेला, ऑटोमोबाइल हब बनेगा इंदौर

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी और सेंट्रल इंडिया के बिजनेस हब के रूप में उभरता इंदौर अब ऑटोमोबाइल हब के रूप में स्थापित होने जा रहा है. राज्य सरकार का प्लान इंदौर और पीथमपुर इलाके को ऑटोमोबाइल हब के रूप में डेवलप करने का है. इसलिए यहां प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. 28 से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में शामिल होने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर की 900 कंपनियों को यहां निवेश करने और बिजनेस शुरू करने का निमंत्रण दिया है.

कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे सीएम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर और पीथमपुर को देश का पहला ऑटोमोबाइल हब बनाने की पहल की गई है. इसके लिए यहां 28, 29. 30 अप्रैल को ऑटो एक्सपो आयोजित किया जा रहा है. ऑटो एक्सपो में टू व्हीलर और फोर व्हीलर समेत, गैस और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली 900 कंपनियों को शामिल होने का न्योता दिया गया है. कंपनियों से यहां अपना उद्योग स्थापित करने और निवेश करने को लेकर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों के रिप्रेंजेनटेटिव्स से सीधे संवाद करेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार का उद्योग विभाग विभिन्न कंपनियों के लिए अपनी नीति एवं निवेश के प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा. प्रदेश में निवेश करने वाली कंपनियों और सरकार के बीच एक विश्वास का माहौल बन सके इसके लिए b2b (बिजनेस-टू-बिजनेस और b2c (बिजनेस-टू-कंज्यूमर्स) मीटिंग भी आयोजन की जाएंगी.

indore auto expo

सुपर कॉरिडोर पर लगेगा महंगी कारों का मेला


एक्सपो से बनेगा औद्योगिक माहौल: कोरोना काल के बाद प्रदेश में जो व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हुई हैं उसके बाद से कोई बड़ी कंपनी यहां निवेश के लिए यहां नहीं आई है. ऐसे में राज्य सरकार की कोशिश है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर के नए सेगमेंट में जो कंपनियां निवेश करना चाहती हैं उनको निवेश के डेस्टिनेशन के रूप में मध्य प्रदेश लाया जाए. यही वजह है कि शिवराज सरकार अपनी तरह के इस पहले आयोजन में उद्योगपतियों को बुलाकर उनसे निवेश एवं उद्योगों की स्थापना को लेकर सीधा संवाद करेगी. इस दौरान संबंधित कंपनियों को जमीन आवंटन की लैंड पूल योजना के साथ सरकार और उद्योग विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. एक्सपो के जरिए सरकार का बड़ा प्रयास यही होगा कि बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां इंदौर-पीथमपुर के साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश के लिए तैयार हों.

सुपर कॉरिडोर पर लगेगी प्रदर्शनी: आयोजन के दौरान राज्य सरकार का उद्योग विभाग सुपर कॉरिडोर पर एक ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी भी लगाएगा. इसके अलावा कंपनी प्रतिनिधियों के साथ कई सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा पीथमपुर में बने देश के सबसे बड़े ऑटो टेस्टिंग ट्रैक, नेट्रिक्स पर बाइक और कार रैली का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान कई बड़ी कंपनियां अपने वाहनों की टेस्टिंग भी कर सकती हैं.


पहले से तैयार हो रहे हैं कई ऑटो मोबाइल्स कंपनियों के पार्ट: इंदौर के पास पीथमपुर करीब एक दशक से प्रदेश के ऑटोमोबाइल सेक्टर का केंद्र है. यहां पहले से ही आईशर, फोर्स मोटर्स, टाटा मोटर्स सहित कई बड़ी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां वाहनों के पार्ट्स और वाहन तैयार करती हैं. अब जबकिऑटोमोबाइल सेक्टर में सीएनजी और बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स का अपग्रेडेशन हो रहा है. ऐसे में कई बड़ी कंपनियां इस सेगमेंट में निवेश करना चाहती हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार इन कंपनियों को मध्य प्रदेश में उन्हें उद्योग स्थापित करने के लिए तमाम सुविधाएं देने को तैयार है, ताकि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आ सके.

इंदौर में मौजूद हैं बिजनेस करने की तमाम सुविधाएं: इंदौर देश के मध्य में स्थित है. यहां से रेल, एयर कार्गो जैसी सुविधाएं देश के अधिकांश शहरों के लिए मौजूद हैं. इंदौर से सीमा भी दूसरे राज्यों से जुड़ी हुई है ,लिहाजा यहां से देश के किसी भी हिस्से में जाने के लिए यहां से बस, ट्रक, ट्रेन या प्लेन के जरिए 12 से 24 घंटे के सफर में पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में वेयर हाउस और लॉजिस्टिक भी उपलब्ध हैं. बिजनेसे स्टार्ट करने के लिए सबसे जरूरी लेबर और जरूरत के मुताबिक का मेन पावर भी मौजूद है. इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां इंदौर में पहले से ही अपनी यूनिट चला रही हैं. इन तमाम सुविधाओं को देखते हुए राज्य सरकार को भी उम्मीद है कि प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो के आयोजन के बाद यहां कई बड़ी कंपनियां निवेश करने को तैयार होंगी.

  • सम्बंधित खबरे

    यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई

    इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…

    अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मंडलोई ने इंदौर में की बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा

    भोपाल:अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने रविवार को पोलोग्राउंड इंदौर में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नए कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!