मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार एक परियोजना शुरू की है। इसके तहत एक ही आउटलेट में चिकन और दूध मिलेंगे। पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम ने बताया कि यह पूरे राज्य में कई आउटलेट खोले जाएंगे। फिलहाल, भोपाल में कड़कनाथ चिकन पार्लर खुला गया है।
इस पार्लर में एक तरफ मशहूर कड़कनाथ चिकन और अंडों की बिक्री की जा रही तो दूसरी तरह गाय का शुद्ध दूध मिल रहा है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने इसका विरोध किया है। बता दें कि कमलनाथ सरकार ने आदिवासी युवाओं को रोजगार देने और प्रदेश की जनता को शुद्धता उपलब्ध कराने के मकसद से यह योजना शुरू की है।
बीजेपी ने जताया विरोध
वहीं, बीजेपी ने कमलनाथ सरकार की इस योजना का विरोध किया है। बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान दिया जाए। भारत कर्म के साथ ही धर्म प्रधान देश भी है। इसलिए ऐसा काम ना किया जाए जिससे किसी को आहत पहुंचे।