नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने बुधवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल परीक्षण के दौरान एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सहित अन्य रक्षा अधिकारी मौजूद रहे.
रक्षा अधिकारी ने बताया कि मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सटीक तरीके से निशाना बनाया है. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी. वह परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अंडमान और निकोबार के द्वीप क्षेत्र में हैं. इससे पहले 8 दिसंबर 2021 वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमके-1 में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एयर वर्जन का सफल परीक्षण किया गया था.