भोपाल। अनवरत बारिश से लगभग समूचा मप्र हलाकान है लेकिन फिलहाल इससे राहत की खबर नही है। प्रदेश के 35 जिलों में भारी वर्षा को लेकर बुधवार दोपहर एक बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी इस अलर्ट में इंदौर सहित मध्य प्रदेश के 35 जिलों में 12 सितंबर सुबह तक की अवधि में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ऐसे जिलों में इंदौर के अलावा धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास, नीमच, मंदसौर, भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, सागर, होशंगाबाद, हरदा, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, डिंडोरी व जबलपुर जिले शामिल है।