कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यपाल से मिलकर सीएम योगी ने दिया इस्तीफा

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया से पहले सीएम योगी ने औपचारिक रूप से राजभवन में अपना इस्तीफा दे दिया. राजभवन पहुंचने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों मंत्रियों के साथ आखिरी कैबिनेट बैठक की.

पांच साल तक सरकार चलाने में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित अन्य सभी मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट किया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारी कर्मचारी करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित अन्य सभी मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा देने के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी मंत्रिमंडल यानी योगी सरकार पूरी तरह से भंग हो गई है.

नई सरकार के गठन तक योगी आदित्यनाथ कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सरकार चलाने का काम करेंगे. अगले कुछ दिनों में नई सरकार के गठन से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी होगी और फिर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

etv bharat

योगी ने दिया इस्तीफा

कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को अपार जन समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान करने के लिए जनता जनार्दन का अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया गया है.

मंत्रिपरिषद ने नेतृत्व एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए राज्य मंत्रिपरिषद ने भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन से जुड़े हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, केंद्रीय पुलिस कर्मियों/ राज्य पुलिस कर्मियों और इससे जुड़े अन्य सभी को हृदय से धन्यवाद दिया है.

बैठक में पारित प्रस्ताव में उल्लेखित किया गया है कि प्रदेश की जनता ने न केवल भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए उसे प्रचंड बहुमत देकर प्रदेश में सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया है. अपितु अन्य दलों को ये संदेश भी दे दिया है कि अब प्रदेश में विकास एवं सुशासन के अलावा खोखले नारों, जातिवाद एवं परिवारवाद के लिए कोई स्थान नहीं है.

मीटिंग में कहा गया है कि सुरक्षा, सुशासन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प के साथ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिनांक 19 मार्च 2017 को कार्यभार ग्रहण किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र को अंगीकृत कर विगत पांच सालों में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराते हुए बिजली, पेयजल, स्वच्छता, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य और राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं, विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया. कृषि, अवस्थापना विकास, उद्योग, रोजगार सृजन और समाज के सभी कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयासों से उत्तर प्रदेश में सकारात्मक बदलाव आया है.

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमण्डल के सदस्यों का त्याग-पत्र स्वीकार कर लिया है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 11 मार्च 2022 से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का त्याग-पत्र स्वीकार किया है और ये भी आदेश दिये हैं कि वो अन्य व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की क्षमता से अपने मंत्रिमंडल के साथ यथावत शासन का कार्य देखते रहें.

  • सम्बंधित खबरे

    मंदिर-मस्जिद की लड़ाई, कोर्ट तक आईः संभल मामले में ‘सुप्रीम’ सुनवाई, निचली अदालत के आदेश को मस्जिद कमेटी ने दी चुनौती

    संभल. शाही जामा मस्जिद विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मस्जिद कमेटी ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है. जिसके बाद शुक्रवार यानी आज इस मामले में सुनवाई होगी. याचिका…

    संभल हिंसा को लेकर संत समिति का बड़ा आरोप, कहा- देश को दंगे में झोंकने में सपा विधायक और सांसद लिप्त

    उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा की वजह से माहौल गर्म है। इस बीच अखिल भारतीय संत समिति ने बड़ा आरोप लगाया है। समिति की ओर से कहा गया कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!