टीकमगढ़। एक कहावत कही जाती है कि जा को राखे साईयां, मार सके न कोय। यही कहावट टीकमगढ़ के अस्पताल चौराहे पर देखने को मिली। जब चौराहे पर एक डंपर ने पीछे से महिला शिक्षक की स्कूटर को टक्कर मार दी और महिला शिक्षक स्कूटर सहित डंपर के नीचे भी चली गई। हालांकि इस दौरान डंपर ड्रायवर ने ब्रेक भी लगा दिए। महिला शिक्षक कुछ ही सैकेंडों में डंपर के नीचे से उठकर बाहर निकली। हालांकि पुलिस ने डंपर ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन यह पूरी घटना सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई और शहर में वायरल भी हो गई। सभी जगह पर महिला शिक्षक के एक्सीडेंट को लेकर ही चर्चा चल रही थी।
इस तरह हुई घटना:
निधि मिश्रा एक स्कूल में शिक्षक हैं। स्कूल में परीक्षा कराने के बाद निधि मिश्रा अपने स्कूटर से घर जा रही थी। जब वे अस्पताल चौराहे से मुड़ ही रही थी कि पीछे से डंपर आया। डंपर ने निधि मिश्रा की स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद निधि स्कूटर सहित गिर गई। इस दौरान डंपर और आगे बढ़ गया। निधि मिश्रा तो डंपर के अगले पहिए के पास नीचे ही चली गई। लेकिन इस दौरान घटना को देख रहे लोगों ने शोर करके डंपर को रोका। जैसे ही डंपर रुका, वैसे ही निधि मिश्रा उसके नीचे से निकलकर बाहर आ गई। यानि मौत उनके पास से कुछ ही दूरी से निकल गई।
यह बताया महिला के पति ने:
शिक्षक निधि मिश्रा के पति राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी सरकारी शिक्षक हैं। वह जब परीक्षा कराकर अपनी स्कूटी से घर जा रही थी तभी अस्पताल चौराहे पर पीछे से आ रहे डम्फर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह स्कूटी समेत गिर गई और डम्फर के नीचे आ गई। हालांकि गनीमत यह रही कि डपंर चालक ने ब्रेक लगा दिया लेकिन तब तक निधि मिश्रा डंपर के नीचे टायर तक पहुंच गई थी। सिर्फ 2 इंच की दूरी से वह टायर के नीचे आने से बच गई। उक्त घटना पर कोतवाली पुलिस ने डंपर को जप्त कर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की है। साथ ही डंपर को जप्त कर लिया है।