खनऊः छठवें चरण का चुनाव आज खत्म हो गया. शाम 6 बजे तक 54.67 फीसदी मतदान हुआ. छठवें चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है. छठवें चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है.
चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने का दावा किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे समाप्त हुआ. दस जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए सायं 5ः00 बजे तक जिलों से मिली सूचना के आधार पर प्रदेश के 10 जनपदों में कुल 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये गये थे. कोविड-19 के के खतरे को देखते हुए मतदान दिवस को मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई थी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022
उन्होंने कहा कि इस चरण के मतदान में 2.15 करोड़ मतदाताओं (जिसमें 1.15 करोड़ पुरूष, 1.00 करोड़ महिला और 1363 थर्ड जेंडर) में से जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार सायंकाल 5ः00 बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया. उल्लेखनीय है कि मतदान का आधिकारिक समय सायंकाल 6ः00 बजे तक है तथा 6ः00 बजे तक मतदेय स्थल पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर प्रदान किये जाने के लिए जनपदों को निर्देशित किया गया है. इसके दृष्टिगत मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होना स्वाभाविक है, जिसके सम्बन्ध में बाद में जानकारी दी जाएगी.
UP Assembly Election 2022
उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए कुल 13,617 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया गया. इसके अलावा 1,794 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी. इस चरण में 1,113 आदर्श मतदान केन्द्र, 76 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये थे, जिससे मतदाताओं को सुखद निर्वाचन प्रक्रिया की अनुभूति हो सके.
इसके साथ ही मतदान के लिए पोस्टल बैलट के लिए 04 श्रेणियां (80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें और मतदान कार्मिक) कुल 91,027 मतदाताओं को पोस्टल बैलट निर्गत किया गया. जिसमें से 64 हजार 611 मतदाताओं की तरफ से पोस्टल बैलट कास्ट किया गया. 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलट का विकल्प चुना गया था, उनके पते पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया. प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर और वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही प्रत्याशियों के सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं और अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था. इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी.
इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है. इसके अलावा कुल 42,124 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलट जारी किए गए थे. इस चरण के निर्वाचन में कुल 57 विधान सभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं. इनमें से विधान सभा क्षेत्र 291-तुलसीपुर, 323-गोरखपुर ग्रामीण, 330-पडरौना से अधिकतम 15 प्रत्याशी और 341-सलेमपुर (अ.जा.) से न्यूनतम 07 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इस चरण के चुनाव में कुल 25,326 मतदेय स्थल और 13,936 मतदान केन्द्र थे. मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए आयोग की तरफ से 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे. इसके अलावा 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे.