इंफाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी प्रचार के लिए आज मणिपुर जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया कि पीएम मोदी अपनी मणिपुर यात्रा के दौरान इंफाल पूर्वी जिले में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के आवास के पास स्थित लुवांगसांगबम खेल परिसर मैदान जाएंगे, जहां वो एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
दूसरी तरफ मणिपुर के उग्रवादी समूहों के एक समूह, समन्वय समिति (कोरकॉम) ने 22 फरवरी को राज्य में मोदी की यात्रा का बहिष्कार करने के लिए पूर्ण बंद का आह्वान किया है. संगठन ने कहा है कि चिकित्सा, अग्निशमन सेवाओं और अन्य आपातकालीन सेवाओं को बंद के दायरे से छूट दी जाएगी.
मणिपुर में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में 60 सीटों के लिए 265 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 17 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. गौरतलब है कि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.