औरैया जनपद में 855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. जिनमें से 191 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं अगर बात करें तो जनपद में तकरीबन 10,15,158 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिनमें करीब 4,62,179 महिलाएं 5,52,934 पुरुष अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
07:44 February 20
कन्नौज में बनाए गए हैं 1066 मतदान केंद्र
कन्नौज में 1066 मतदान केंद्र.
कन्नौज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. जहां 7 बजते ही मतदाता अपने घरों से निकलना शुरू हो गए है. जिले की सदर सीट, तिर्वा व विधान सभा सीट पर मतदान 12 लाख 67 हजार 903 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कन्नौज जिले में 1066 मतदान केंद्र बनाए गए है. तीनों विधानसभा सीटों पर 33 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले को 16 जोन व 140 सेक्टर गया बांटा है. चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए 60 कंपनी अर्ध सैनिक बल, 2 कंपनी पीएसी, 104 एसआई, 35 निरीक्षक, 227 आरक्षी व 2650 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई है.
06:42 February 20
बूथों पर पहुंचने लगे हैं वोटर्स
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. जहां बूथों पर वोटर्स पहुंचने लगे हैं. जिन जिलों में मतदान हो रहा है उसमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं.