कुमार विश्वास के आरोपों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की सफाई

राजनीति

नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले डॉ कुमार विश्वास के ‘खालिस्तान’ और केजरीवाल से जुड़े बयानों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है. कुमार विश्वास, राहुल-प्रियंका और पीएम मोदी के आरोपों के संबंध में केजरीवाल ने कहा कि तमाम बयान हास्यास्पद हैं. केजरीवाल ने कहा कि इसमें एक पैटर्न दिखता है. उन्होंने पंजाब के बठिंडा से एक वीडियो जारी कर कहा, 10 साल से एक आतंकवादी देश के खिलाफ साजिश कर रहा है, और अचानक उसका पता सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के बजाय कवि को चलता है, ऐसा सोच कर ही हंसी आती है.

केजरीवाल ने कहा, उन्हें लगता है के दुनिया के सबसे स्वीट आतंकवादी होंगे, जो लोगों के लिए अस्पताल और स्कूल बनवाता है. उन्होंने कहा, संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी की नकल की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान के बाद प्रधानमंत्री ने बयान दिया. इससे पहले एक कवि ने कविता सुनाई जिसका कोई आधार नहीं है.

कॉमेडी बनी देश की सुरक्षा !
केजरीवाल ने कहा, आरोप-प्रत्यारोप चलते रहेंगे लेकिन उन्हें चिंता इस बात की होती है कि इन लोगों ने देश की सुरक्षा को कॉमेडी बना दिया है. उन्होंने कहा कि 10 साल से कह रहे हैं कि दिल्ली का मुख्यमंत्री आतंकवादी है. तमाम एजेंसियों ने मेरे घर और दफ्तर पर छापेमारी कर ली, किसी एजेंसी को नहीं पता चला. एक दिन एक कवि ने कविता सुनाई तब देश के प्रधानमंत्री को अचानक समझ में आया, अरे बाप रे ! इतना बड़ा आतंकवादी मेरे ही शहर में रह रहा था, मुझे पता नहीं चला, भला हो उस कवि का कि उसने कविता दिख दी. वो कविता नहीं लिखता तो किसी को देश में पता ही नहीं चलता.

सरकारें क्या कर रही थीं ?
बकौल केजरीवाल, अगर 10 साल से केजरीवाल देश के दो टुकड़े करने और उसमें से एक का प्रधानमंत्री बनने का प्लान बना रहा है तो इसका मतलब मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हो गया. उन्होंने सवाल किया, सारी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी. 10 साल में तीन साल कांग्रेस की सरकार थी, उन्होंने क्या किया, सो रहे थे वो लोग ? सात साल से केंद्र में बीजेपी की मोदी सरकार है. मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया ? सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थीं, अभी तक ? उन्होंने कहा कि यह ऐसी हास्यास्पद बात है जिसे सुनकर ही हंसी आती है.

लोगों ने कहा- पीएम मोदी ने राहुल गांधी की नकल की
सीएम केजरीवाल ने कहा, पूरे मामले का सिक्वेंस देखें. सबसे पहले राहुल गांधी ने मेरे ऊपर आरोप लगाए, अगले दिन प्रधानमंत्री, प्रियंका गांधी और सुखबीर बादल ने उसी भाषा का प्रयोग कर मुझ पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, मुझसे कई लोगों ने कहा, राहुल गांधी के कुछ बोलने पर जनता विश्वास नहीं करती, लेकिन ऐसा कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब पीएम मोदी भी राहुल गांधी की नकल करेंगे.

शुक्र हो उस कवि का जिसने इतना बड़ा आतंकवादी पकड़ा
उन्होंने कहा कि तमाम एजेंसियों ने मेरे घर और ऑफिस पर छापेमारी की. किसी को कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा, एक दिन एक कवि ने खड़े होकर एक कविता सुनाई, उस कविता में उसने कहा कि सात साल पहले केजरीवाल ने मुझसे कहा था, देश के दो टुकड़े करेंगे. एक टुकड़े का पीएम तुम बन जाना, एक टुकड़े का मैं बन जाऊंगा. उसके बाद राहुल गांधी ने ये बात कही. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की स्पीच देखी, तब प्रधानमंत्री को समझ आया कि देश में इतना बड़ा आतंकवादी पनप रहा है. शुक्र हो उस कवि का जिसने इतना पड़ा आतंकवादी पकड़ लिया. इनकी सारी एजेंसी नहीं पकड़ पाई थीं. इन लोगों ने नौटंकी बना दी है. देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के नेता देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं.

राष्ट्रीय पार्टियों के नेता देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे
उन्होंने कहा कि तमाम एजेंसियों ने मेरे घर और ऑफिस पर छापेमारी की. किसी को कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा, एक दिन एक कवि ने खड़े होकर एक कविता सुनाई, उस कविता में उसने कहा कि सात साल पहले केजरीवाल ने मुझसे कहा था, देश के दो टुकड़े करेंगे. एक टुकड़े का पीएम तुम बन जाना, एक टुकड़े का मैं बन जाऊंगा. उसके बाद राहुल गांधी ने ये बात कही. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की स्पीच देखी, तब प्रधानमंत्री को समझ आया कि देश में इतना बड़ा आतंकवादी पनप रहा है. शुक्र हो उस कवि का जिसने इतना पड़ा आतंकवादी पकड़ लिया. इनकी सारी एजेंसी नहीं पकड़ पाई थीं. इन लोगों ने नौटंकी बना दी है. देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के नेता देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं.

केजरीवाल से डरे भ्रष्टाचारी और चोर-लुटेरे
केजरीवाल ने कहा, उन्हें लगता है कि आतंकवादी दो किस्म के होते हैं. एक वो आतंकवादी होते हैं जो जनता में खौफ फैलाते हैं, दूसरे वो आतंकवादी होते हैं, जो भ्रष्टाचारियों के बीच खौफ फैलाते हैं. उन्होंने कहा, आज सारे भ्रष्टाचारी और चोर-लुटेरे इकट्ठे हो गए हैं. इनको केजरीवाल से डर लग रहा है. इन लोगों के लिए मैं आतंकवादी हूं. इनको रात में नींद नहीं आती, सोते हैं तो मैं सपने में आता हूं.

भगत सिंह के चेले को आतंकवादी बता रहे भ्रष्टाचारी
शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जिक्र कर सीएम केजरीवाल ने कहा, 100 साल पहले भगत सिंह पैदा हुए थे. अंग्रेजों ने उन्हें आतंकवादी कहा था. उन्होंने कहा, मैं भगत सिंह को बहुत मानता हूं, मैं खुद को उनका चेला कहता हूं. उन्होंने कहा कि 100 साल के बाद इतिहास दोहराया जा रहा है. भगत सिंह के चेले को भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं.

केजरीवाल पर एनआईए एफआईआर
केजरीवाल ने कहा, मुझे पता चला है कि गुरुवार शाम केंद्र सरकार ने पंजाब के सीएम चन्नी को फोन कर इस मामले की जांच कराने के लिए पत्र लिखवाया है. उन्होंने कहा, मुझे एक अधिकारी का फोन आया था. अगले एक-दो दिन में एनआईए में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. सारी एफआईआर का स्वागत है, लेकिन केंद्र सरकार अगर इस तरह से देश की सुरक्षा को डील करेगी तो चिंता होती है.

कुमार विश्वास का बयान
इससे पहले गुरुवार को कुमार विश्वास ने गुरुवार को कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को लगता है कि कुमार विश्वास झूठ बोल रहा है, तो वे अपने ‘आका’ (केजरीवाल) को भेजें. विश्वास ने कहा कि उन्हें किसी मानहानि या कानूनी कार्रवाई का डर नहीं है. पंजाब विधानसभा चुनाव के समय केजरीवाल और खालिस्तान से जुड़े सनसनीखेज दावे पर विश्वास ने कहा, मैंने जो कहा है, वो सच है, चुनाव की टाइमिंग से इसका कोई लेनादेना नहीं. मुझसे सवाल ऐसे समय किये गए जब चुनाव चल रहे हैं. अपने दावों के समर्थन में कुमार विश्वास ने तल्ख अंदाज में कहा कि कुछ सांपों का इलाज खास सपेरों के पास ही होता है.

कहां से शुरू हुआ मामला
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक डॉ कुमार विश्वास ने कहा है कि जिस तरीके की राजनीति हो रही है, वह इससे व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब को खुद फैसला करना है कि जाति-धर्म की बात कर वोट मांगने वालों का भविष्य क्या होगा. विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन्हें सत्ता लोलुप करार दिया. विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल ‘खालिस्तान’ के पीएम बनने का सपना भी देख चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *