सागर। सागर देश का पहला शहर होगा जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. सागर द्वारा बनाए गए अटल पार्क में यह मूर्ति स्थापित होगी. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म स्थान यानी ग्वालियर के ही मूर्तिकार प्रभात राय द्वारा इसे बनाया जा रहा है. सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने ग्वालियर पहुंचकर मूर्ति की तैयारियों का अवलोकन किया, साथ ही इस मूर्ति को सभी सागरवासियों के लिए अत्यंत गौरव का विषय है.
देश की सबसे बड़ी और ऊंची प्रतिमा
मूर्ति का अवलोकन करने ग्वालियर पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन ने मूर्ति का अवलोकन कर बताया कि, सागर में अटल बिहारी वाजपेयी की जो प्रतिमा स्थापित होना है, वह देश की सबसे बड़ी और वजनी प्रतिमा है. उन्होंने बताया कि, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा 30 फीट ऊंची प्रतिमा होगी जिसका वजन लगभग 7 टन है. ग्वालियर में उसका स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो गया है. विधायक ने ग्वालियर पहुंचकर प्रतिमा का अवलोकन किया साथ ही कहा कि, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह साक्षात अटल बिहारी वाजपेयी हमारे समीप खड़े हैं.
अटल पार्क में होगी स्थापित
विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि, मूर्ति के निर्माण के टेंडर के उपरांत से ही मैं निरंतर मूर्तिकार प्रभात राय के संपर्क में हूं और लगातार उनसे प्रतिमा निर्माण के विषय में जानकारी लेता रहता हूं. जब उन्होंने बताया कि, प्रतिमा के निर्माण हेतु मिट्टी का स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो गया है. तब मुझे इतनी खुशी हुई और मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और आज ग्वालियर आकर मैंने प्रतिमा का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि, हम सभी सागरवासियों को ये गौरव प्राप्त हुआ है कि हम हमारे आस्था और श्रद्धा के केंद्र देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की देश की सबसे ऊंची और सबसे बड़ी प्रतिमा सागर में लगा रहे हैं, वह भी उनके नाम से स्थापित अटल पार्क परिसर में जिसे हमने अटल जी को समर्पित किया है.
अष्टधातु से तैयार होगी मूर्ति
विधायक ने बताया कि, मिट्टी की मूर्ति बनकर तैयार हो गई है इसके बाद पीओपी एवं सिलिकॉन रबर से इसका सांचा तैयार किया जाएगा. उसके बाद अष्ट धातु से इसकी कास्टिंग की जाएगी और 1-1 भाग अष्टधातु से तैयार किया जाएगा.
मूर्तिकार को दिया धन्यवाद
विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रतिमा के निर्माण के लिए मूर्तिकार प्रभात राय को धन्यवाद दिया और गले लगाया. उन्होंने कहा कि, जब अभी स्ट्रक्चर इतना सुंदर लग रहा है, तो प्रतिमा बनकर कितनी मनमोहक होगी.