नई दिल्ली : दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कस्टम की टीम ने एक युगांडा मूल की महिला नागरिक को पकड़ा है. यह महिला युगांडा से दुबई होते हुए दिल्ली अपने पेट मे कैप्सूल में भरे 501 ग्राम हेरोइन लेकर आई थी. आरोपी महिला के खिलाफ कस्टम और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
कस्टम अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला नौ फरवरी को फ्लाइट संख्या क्यू आर 570 से दोहा से दिल्ली पहुंची थी. इंटरनेशनल टर्मिनल 3 पर इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद वह ग्रीन चैनल पार करने की जुगत में थी. इसी दौरान वहां तैनात कस्टम कर्मियों ने बिहैवियर डिटेक्शन के आधार पर संदेह होने पर पर उसकी जांच की, जिसमें उसने अपने पेट मे हेरोइन के कैप्सूल होने की बात स्वीकार की.
महिला को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके पेट से कुल 52 कैप्सूल निकाले गए. 501 ग्राम वजन की हेरोइन की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए आंकी गई है. महिला ने बताया कि वह युगांडा से दुबई और फिर वहां से दिल्ली आई थी.