भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मंगलवार को इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. सीएम शिवराज आगामा सभी कार्यक्रमों में वर्चुअली जुड़ेंगे. सीएम शिवराज अब तक दो बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
रविदास जयंती में वर्चुअली शामिल होंगे सीएम शिवराज
गत दिनों सीएम शिवराज को तबीयत में बदलाव देखने को मिल रहा था. इसके बाद उन्होंने सोमवार को अपना आरटीपीसीआर कराया, जिसमें वह कोविड पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सामान्य लक्षण हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आगामी सभी कार्यक्रम वर्चुअली करूंगा. सीएम शिवराज बुधवार को होने वाले संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे.
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की कि समस्त स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिये. मास्क लगाइये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिये. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया तत्काल कोरोना टेस्ट कराएं और खुद को आइसोलेट करें. उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में कमी हो गई हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में सावधानी बरतने की अधिक जरूरत है.