सरकार ने दिए संकेत, मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधी पाबंदियां जल्द ही कम हो सकती

भोपाल

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच शिवराज सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल शुरु कर दिए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोल दिया गया है।प्रदेश शिवराज सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि कोरोना को लेकर यही स्थिति बनी रही,तब पाबंदियां जल्द ही कम होगी।इसमें शादी समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की शर्त भी खत्म हो सकती है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण रेट में लगातार कमी आ रही है।
वहीं क्राइसिस कमेटी ने कहा कि पाबंदियां दो प्रमुख बातों को ध्यान में रखकर कम की जाती हैं। पहली बात कि अप्रत्याशित तौर पर पॉजिटिव केस की संख्या न बढ़े। और दूसरी यह कि संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। एक समय पर केस की संख्या से घटने-बढ़ने से ज्यादा असर नहीं पड़ता है। यदि यह रेट कम रहता है और संसाधन उपलब्ध रहते हैं,तब निश्चित रूप से सख्ती कम की जा सकती है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 जनवरी को क्राइसिस कमेटी की बैठक ली थी। इस दौरान प्रदेश में 21,387 केस थे।संक्रमण रेट 6 प्रतिशत था।सक्रिय केस के 96.7 प्रतिशत रोगी होम आइसोलेशन में थे। सिर्फ 3.3 रोगी अस्पतालों में एडमिट हुए थे। उपलब्ध बिस्तर क्षमता 67 हजार 164 है। जिसमें से कुल 1.17 प्रतिशत का उपयोग हो रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *