लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को 61 उम्मीदवारों की सूची जारी की. सूची के मुताबिक, बसपा ने 15 सीटों पर अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित लोगों को टिकट दिया है, जबकि नौ सीटों पर मुस्लिम चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया.
बसपा उम्मीदवारों की सूची
सूची के मुताबिक, बसपा ने कौशाम्बी की सिराथू सीट से संतोष कुमार त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से होगा. पार्टी ने अयोध्या सीट से रवि प्रकाश मौर्य को टिकट दिया है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होगा.
बसपा उम्मीदवारों की सूची
बसपा उम्मीदवारों की सूची