भोपाल। एमपी में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2317 नए केस सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर से 645 नए मरीज मिले हैं. वहीं इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में भी ओमीक्रोन वेरिएंट की एंट्री हुई है. एक युवती में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है. इस मामले में अधिकारी खुल कर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8599 हो गई है.
इंदौर से मिले 645 मरीज, प्रदेश में 8599 एक्टिव केस
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण हाई स्पीड से फैल रहा है, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2317 नए कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 645 मरीज हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में मिले हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 27 बच्चों सहित 489 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ग्वालियर से 328 पेसेंट मिले हैं, जबकि जबलपुर में 192 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. इन्हीं चार शहरों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मिले है. यहां एक्टिव मरीज भी ज्यादा हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 559 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अबतक 803643 कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से 784506 ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 8599 हो गई है. वहीं अबतक 10538 लोगों की जान संक्रमण के कारण जा चुकी है.
भोपाल में ओमीक्रोन की एंट्री
राजधानी भोपाल में ओमीक्रोन का पहला मरीज मिला है ।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया ।अधिकारी इस मामले में लीपापोती करते हुए नजर आए तो कुछ लोग जानकारी देने से बचते दिखाई दिए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मौखिक रूप से बताया की आयुषी नाम की युवती कुछ दिन पहले बाहर से भोपाल आई थी, जिसकी rt-pcr की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था और दवाइयां दी जा रही थी. सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था, कल उसकी रिपोर्ट आई तो उसमें ओमीक्रोन का वेरिएंट मिला है. लेकिन इसके पहले ही युवती ठीक होकर भोपाल से वापस चली गई ऐसी जानकारी दी जा रही है. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी जानकारी देने से बच रहा है.