नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इंडिगो एयरलायंस ने अपनी उड़ानों में 20 फीसदी की कटौती की है. इंडिगो का कहना है कि कई राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना की तीसरी लहर के कारण यात्री अपना टिकट कैंसल कर रहे हैं, इसलिए कंपनी ने फ्लाइट की संख्या में कमी की घोषणा की है. हालांकि इंडिगो ने साफ किया है कि 31 जनवरी तक टिकट बुक करने वाले पैसेंजर ट्रैवल डेट को चेंज करना चाहते हैं, तो उन्हें री-शेड्यूलिंग फीस (re-scheduling fee) नहीं देनी होगी. ऐसे पैसेंजरों के लिए चेंज फीस 31 मार्च तक माफ कर दी गई है. यात्री वेबसाइट पर जाकर प्लान-बी के उपयोग के माध्यम से ट्रैवल डेट री-शेडयूल कर सकेंगे.
जानकारी के अनुसार, कंपनी ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली और मुंबई के रूट पर उड़ान रद्द की है, क्योंकि इन राज्यों में कोरोना के मामले सर्वाधिक बढ़े हैं. इंडिगो की तरफ से कहा गया है कि भले ही फ्लाइट की संख्या घटाई गई है, मगर फ्लाइट कम से कम 72 घंटे पहले रद्द की जाएगी.
उधर, स्पाइसजेट ने भी अपने यात्रियों के लिए री-शेड्यूलिंग फीस (re-scheduling fee) माफ करने की घोषणा की है