मध्यप्रदेश के इंदौर में इस बार गणेश चतुर्थी पर खजराना गणेश का 2 करोड़ के स्वर्ण आभूषण से श्रृंगार कर सवा लाख लड्डूओं का भोग लगाया गया है। सुबह से ही शहर के खजराना गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन के साथ ही दिन की शुुरुआत की। वहीं घरों और पंडालों में भी गणपति स्थापाना को लेकर अलग ही माहौल बना हुआ है।
मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया सुबह ध्वज स्थापना के साथ ही 10 दिनी गणोशोत्सव की शुरुआत हो गई। कलेक्टर लोकेश जाटव ने परिवार सहित भगवान का पूजन की। वहीं मंत्री तुलसी सिलावट, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा ने भी खजराना गणेश के दर्शन किए। भट्ट के अनुसार चार स्टेप के माध्यम से एक साथ 200 से ज्यादा भक्त भगवान के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर में इस प्रकार का प्रबंध किया गया है।
बड़ा गणपति मंदिर के पं. धनेश्वर दाधीच ने बताया गणेशात्सव शुरू है। जिसके चलते खास व्यवस्था की गई है। सवा मन घी और सिंदूर का चोला भगवान को चढ़ाया गया है। चांदी के मुकुट के स्थान पर भगवान को चार फीट का साफा पहनाया गया है। सोमवार सुबह 7 बजे गणेश आराधना, 9 बजे गणेश अर्थवशीष व हवन हुआ। रात में भगवान की आरती होगी।