सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके में हुई भारी बर्फबारी ने आम लोगों को चौंका कर रख दिया. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वे सूरजपुर में रह रहे हैं. पूरा नजारा शिमला की तरह लग रहा था. हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी. इस बर्फबारी से किसान भले ही परेशान हो लेकिन आम लोग काफी उत्साहित दिखे. बीते दिनों छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओले की चेतावनी जारी की थी.
बस्तर दशहरा के मुख्य आकर्षण फूल रथ परिक्रमा की शुरुआत, माई जी के छत्र को रथारूढ़ कर कराया गया भ्रमण
जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा उत्सव का शुभारंभ काछनगादी रस्म के साथ हो चुका है. नवरात्रि के पहले दिन जोगी बिठाई की रस्म भी पूरी कर ली गई है. जिसके बाद…