भोपाल। कड़ाके की ठंड की बीच मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों भोपाल, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. नई साल से पहले हो रही इस बारिश से 31 दिसंबर और एक जनवरी को अच्छी ठंड रहेगी. बारिश होने से तापमान भी काफी नीचे आ गया है.
जानें क्या है बारिश होने का कारण ?
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय घेरे के रूप में सक्रिय हैं. वहीं एक ट्रफ लाइन पश्चिमी मध्यप्रदेश से गुजर रही है, जिसके चलते काफी नमी आ गई है. यह नमी बारिश के रूप में परिवर्तित होकर बरस रही है.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बुधवार को भी बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिर सकते हैं. वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग और नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा में भी हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. इस साल अन्य वर्षों के मुकाबले अधिक ठंड पड़ रही है. ऐसे में बारिश जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. बारिश के चलते नए साल पर ज्यादा ठंड रहने के आसार नजर आ रहे हैं.