पीयूष जैन का कबूलनामा, बताया 200 करोड़ रुपये कैश आखिर किसका है

Uncategorized देश

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर का बहुचर्चित पीयूष जैन मामला सुर्खियों में बना हुआ है. देश के नामी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 200 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. कारोबारी के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद उसे कल रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.

अब भी जारी है छापेमारी
जीएसटी चोरी के आरोपी कारोबारी के कन्नौज स्थित घर में अब भी छापेमारी जारी है, अभी वहां अधिकारी कैश की काउंटिंग कर ही रहे हैं. मामले में आज बड़ा अपडेट यह है कि आखिरकार पीयूष जैन ने खुलासा कर दिया है कि इतनी बड़ी रकम के पीछे असली चेहरा किसका है.

पीयूष जैन ने बताया 200 करोड़ किसका
पीयूष जैन ने माना है कि उसके दोनो घरों से बरामद कैश और कीमती जेवर किसी और के नहीं बल्कि उसके ही हैं. बता दें कि 600 किलो Sandalwood Oil मिलने के बाद इस मामले में अब DRI की भी एंट्री हो चुकी है.

चंदन के तेल की चोरी बढ़ा सकती है और मुश्किल
डीआरआई के जांच में शामिल होने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. क्योंकि इत्र बनाने की प्रक्रिया में कई मानकों की धज्जियां उड़ाई गई हैं. इसमें अवैध तरीके से चंदन का इस्तेमाल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *