इंदौर :मुखबिर की सूचना पर भंवरकुआं थाने की पुलिस ने 34 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा। बड़ी मात्रा में लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा था जैसे ही भवर कुआं थाने के टी आई संतोष दूधी को खबर लगी कि उनके थाने के अंतर्गत पालदा क्षेत्र में जुए का अड्डा चल रहा है। उन्होंने एक योजना बनाकर इस पूरे अड्डे को घेरकर लोगों को पकड़ा और बस में बैठा कर भवर कुआं थाने लाकर उन पर केस दर्ज किया। इस पूरी कार्यवाही में भंवरकुआं थाने के स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर इन जुआरियों के पास से ₹1,96,000 नगद और ताश की गड्डियां जप्त की गई। इस पूरी कार्यवाही को करने से पहले अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश व्यास को भंवरकुआं पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी मुहैया कराई थी तदुपरांत सभी जुआरियों को पालदा क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री से पकड़ा गया। इंदौर में अब तक का सबसे बड़ा जुआ खेलने वाला रैकेट पकड़ा गया।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…