ED के सामने आज पेश हो सकती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन

Uncategorized मनोरंजन

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पनामा पेपर्स मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन जारी किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने एश्वर्या को पूछताछ के लिए बुलाया है. सोमवार को एश्वर्या ED के समक्ष पेश हो सकती हैं.

बता दें कि पनामा पेपर्स ने देश-विदेश के कई ऐसे राजनेताओं और अभिनेताओं के नामों का खुलासा किया था जिन पर विदेशों में अकाउंट होने के आरोप हैं. अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में है, जिन पर कम से कम चार शिपिंग कंपनियों में निदेशक होने के आरोप लगाए गए हैं.

वहीं, बच्चन परिवार के अलावा अभिनेता अजय देवगन का नाम भी उन लोगों में शामिल है, जिन्हें ईडी नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.

अप्रैल 2016 में पनामा की एक लॉ फर्म मोसेक फोंसेका का डेटा लीक हो गया था. इसे पनामा पेपर्स का नाम दिया गया. लीक डेटा के आधार पर यह आरोप लगाया गया था कि टैक्स हेवन्स में कंपनी खोलकर कई भारतीयों ने टैक्स की हेराफेरी की. उनपर आरोप थे कि उन्होंने विदेशों में धन छिपाया और सरकार के टैक्स की चोरी की. इस मामले में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या का नाम भी सामने आया था. लिस्ट में इनमें नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, बिजनेसमैन समेत 500 भारतीयों के नाम हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *