प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, ये रहेगा मैदानी क्षेत्रों का हाल

देश

देहरादून: मौसम ने दिसंबर के महीने में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा है.

मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी होने की संभावना 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में है. इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों में रात्रि के समय गरज वाले बादल विकसित होने और हल्की बारिश होने की संभावना है.

आज देहरादून में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान-3 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

इन जगहों में ऐसा रहेगा तापमान-इन जगहों में ऐसा रहेगा तापमान.

इन जगहों में ऐसा रहेगा तापमान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *