अनूपपुर :करोड़ों रुपये के डिसेंट हाउसिंग निर्माण कार्य और ऐसे कई मामले की जांच करने के लिए दिल्ली सीबीआई पहुंची जमुना कोतमा क्षेत्र कोल इंडिया की सहायक कंपनी SECL जमुना ।कोतमा के गोविंदा, जमुना, भालूमाड़ा और आमाडांड कालरी क्वार्टर मे सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करके कालरी कर्मचारियों को अच्छी सुविधा मिल सके, इसके लिए डिसेंट हाउसिंग का कार्य कराया गया था, डिसेंट हाउसिंग निर्माणकार्य को ठेकेदार द्वारा कराया था जिसमें निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन कार्य किये गए,जिसकी शिकायत उच्च स्तर पर सीबीआई दिल्ली विजलेंस को सूत्रों द्वारा किया गया , डिसेंट हाउसिंग निर्माण कार्य की जांच करने के लिए सीबीआई की चार टीम जिसमें रेलवे बिभाग, सीपीडब्ल्यूडी, पालिटेक्निक शहडोल सिविल इंजीनियर का सहयोग लेकर चार अलग अलग टीम गठित कर 25 अधिकारियों ने कालरी क्वार्टर में किये गए डिसेंट हाउसिंग निर्माण कार्य की जांच शुरू किया । दिल्ली सीबीआई द्वारा लगातार दो दिन से डिसेंट हाउसिंग घोटाले की जांच शुरू होते ही ,जमुना कोतमा क्षेत्र अधिकारी और ठेकेदारों के होश उड़ चुके हैं ।जब मिडिया द्वारा सीबीआई और विजलेंस टीम से बात की गई , तो सीबीआई अधिकारी द्वारा बताया गया कि शुक्रवार से हमारी चार टीम अलग अलग क्षेत्रों 6-7अधिकारी द्वारा डिसेंट हाउसिंग निर्माण में करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच करने के लिए पहुंचे हुए ,अभी डिसेंट हाउसिंग निर्माण कार्य मे कालरी क्वार्टर में पुताई, शौचालय , टाईल्स के अलावा जितने निर्माण कार्य किए गये सभी की जांच की जा रही हैं। और अभी ये जांच कई दिनों तक चल सकती हैं निरीक्षण के दौरान कम से कम 45-50 कालरी क्वार्टर की जांच लगातार दो दिन की जा चुकी हैं
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…