नई दिल्ली । दिल्ली की अदालत ने यूपी के व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर नाखुशी जाहिर की, जिसमें व्यक्ति अपनी पत्नी की कथित आत्महत्या से हुई मौत को सड़क दुर्घटना बताकर 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का अनुरोध किया है। राजीव यादव ने मुआवजे के तौर पर मोटी रकम मांगकर अदालत का रुख किया था।राजीव ने कहा था कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने गौतम बुद्ध नगर में अक्टूबर 2018 को उसकी पत्नी पूजा यादव को टक्कर मार दी, जब वह मंदिर जा रही थी। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) की पीठासीन अधिकारी कामिनी ने उस राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि यादव ने अपनी पत्नी की आत्महत्या से हुई मौत को मोटर दुर्घटना बताकर मुआवजे का दावा कर उसके शव पर पैसा वसूलने की कोशिश की है।
पीठासीन अधिकारी ने कहा कि पूजा ने अपनी मौत से पांच माह पहले राजीव से शादी की थी और वह अपने माता-पिता से उसके द्वारा प्रताड़ित करने के बारे में आए दिन शिकायत करती थी। उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी की मौत के मामले में यादव की भूमिका की उत्तर प्रदेश की एक आपराधिक अदालत में जांच चल रही है और दहेज तथा आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बचाव की कोशिश के तौर पर दिल्ली की अदालत में याचिका दायर की गई।
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…