उर्फी जावेद ने कहा,मैंने इंडस्ट्री का फंडा सीख लिया हैं,जो दिखाता हैं वहीं बिकता

मनोरंजन

मुंबई । पिछले कुछ दिनों से उर्फी जावेद सोशल मीडिया छाई हुई है। कभी अपने विवादित बयानों की वजह से,तब कभी उनके ड्रेसिंग सेंस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता हैं। उर्फी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी हाउस से बाहर आई हैं। बाहर निकलकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनने को लेकर उर्फी कहती हैं, मैं बहुत अमेजिंग हूं। बिग बॉस ने भले ही मेरी इस क्वालिटी को नहीं देखी हो लेकिन दुनियावाले जान गए हैं, कि मैं बहुत ही एंटरटेनिंग हूं।अब तो यह बिग बॉस का लॉस है, हालांकि दुनियावाले समझ गए हैं और मेरे लिए ये बहुत अच्छा है।  
मैंने करियर की शुरुआत सात साल पहले की थी।मैंने काफी सारे डेलीसोप किए हैं, लेकिन मुझे वहां कोई नहीं पहचानता है। अपने इंस्टाग्राम और कपड़ों की वजह से मैं लाइमलाइट में आई हूं।बिग बॉस में एंट्री के बाद थोड़ा हाइलाइट हो गया है. टीवी शोज से मुझे काफी नाराजगी है।कई बार मुझे से बिना बताए निकाल दिया गया।वहीं कुछ शोज थोड़े दिन चलने के बाद बंद हो गए। डेलीसोप से मुझे पहचान व नाम नहीं मिली है। जबकि मैंने अपनी जिंदगी के सात साल गुजारे हैं। मुझे कहने में यह हिचक नहीं है कि आज जो भी शौहरत मिली है, अपने कपड़ों की वजह से ही मिली है।अब लोग आपके टैलेंट से ज्यादा आपके ड्रेंसिंग सेंस पर बातें करते हैं।इस इंडस्ट्री का फंडा मैंने सीख लिया है, जो दिखता है,वहीं बिकता है। मैं इस पॉजिटिव ही लेती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *